Top 10 Reasons to Invest in silver jewelery

reasons to invest in silver jewelery
reasons to invest in silver jewelery

Silver jewelry आज के time में बहुत ज्यादा trend में है हर age group की girls और ladies silver jewelery को पसंद करती हैं | ये सिर्फ आज की बात नहीं है बल्कि हमारे पूर्वज भी silver jewelery को बहुत ज्यादा पहनते थे और इसको पहनना शुभ भी मानते थे |

 हिन्दू परिवारों में newly married girls को पैरों में सिल्वर की पाजेब और बिछिया डालना बहुत शुभ माना जाता था और तक़रीबन सभी लेडीज अपने पैरों में ये डाल कर रखती थीं | इसके साथ ही इंडिया के राजस्थान में लेडीज अपने गले और बाँहों में बहुत ज्यादा सिल्वर jewlery डालती थीं | ये डालना वो सेहत के हिसाब से भी अच्छा मानती थीं |

लोग समझते थे सिल्वर जेवेलरी जब हम डालते हैं और सिल्वर हमारी स्किन को टच करती है तो इससे हमारा गुस्सा भी काफी कम होता है और हमें कई बीमारियाँ भी नहीं लगती |

            समय के साथ साथ  silver jewelery की लोकप्रियता भी बहुत बढ़ गयी है पहले के समय में बहुत heavy और simple व traditional designs का चलन था लेकिन अब बहुत ही light weight और modern designs का चलन है |

            लेकिन traditional designs भी अभी गए नहीं हैं लोग ocassionally ट्रेडिशनल designs की jewelery डालना भी पसंद करते हैं |

            Silver jewelery खरीदने के वैसे तो बहुत से कारण हैं मैं उनमें से कोई 10 का यहाँ पर ज़िक्र करने जा रही हूँ |

Affordable

Silver को अगर हम gold और platinum से compare करें तो हम देखेंगे की इन दोनों के मुकाबले में silver काफी सस्ती मिल जाती है तो यह हर income group के लोग आराम से खरीद सकते हैं और इसके light weight products काफी कम price में मिल जाते हैं इस तरह से काम price में मिलने के कारण भी ये एक बहुत बड़े group के लिए easy investment है |

Chances of inflation

– सिल्वर एक ऐसी metal है जिसको की हम खरीद कर अपने पास रख सकते हैं यानि की यह हमें physical रूप में प्राप्त हो जाती है तो अगर हम एक बार कुछ invest करके रख लें तो जब भी inflation आती है तो silver का भी price बढ़ जाता है और आपको इसमें अच्छा खासा profit कमा सकते हैं |

 जब भी inflation आता है तो currencies की value कम हो जाती है और इन्वेस्टर्स इन physical assets में invest करना शुरू कर देते हैं अपनी पूँजी को बचाने के लिए जैसे की silver |

वैसे भी silver की supply भी limited है इसको paper money की तरह बनाया नहीं जा सकता इसलिए इसके price time – to – time बढ़ते ही रहते हैं |

           

High Liquidity

– सिल्वर जेवेलरी को आप आराम से खरीद और बेच सकते हो इस तरह से आप इसे बहुत जल्दी liquid में यानि की cash में convert कर सकते हो| अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप किसी भी समय अपनी silver jewelery को बेच कर पैसे इकठ्ठे कर सकते हो |

Portability

– इसका मतलब है की इसको एक जगह से दूसरी जगह ले कर जाना भी easy है क्यूंकि एक तो silver काफी सस्ती होती है तो हमें इसको carry करने का रिस्क नहीं होता |

अगर आपका बहुत ज्यादा आना जाना लगा रहता है तो इसके physical metal होने की वजह से आप इसको अपने साथ ले कर जा सकते हैं और इसको अपने साथ लेकर जाने का आनंद भी पा सकते  हैं|            

अगर हम अपनी fixed properties से compare करें तो जैसे की land वगैरह तो आप समझ सकते हो की उनको हम अपने साथ carry नहीं कर सकते जिससे हमें हमेशा इन properties को खोने का डर बना रहता है |

Versatility

 सिल्वर जेवेलरी का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसको हम किसी भी मौके पर पहन सकते हैं यानि की आप इसे formal और informal दोनों ही समय डाल सकते हैं | 

आप किसी function पर जा रहे हैं या आप अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा रहे हो तो आप सिल्वर जेवेलरी अपनी ड्रेसेस के साथ add कर सकते हैं और इससे आपकी dress को और ज्यादा compliment मिलेगा और एक sophstication और elegance भी add हो जायेगा | 

क्यूंकि सिल्वर जेवेलरी बहुत ज्यादा styles और designs  में आती है तो आप किसी एक type की जेवेलरी को अपना स्टाइल बना सकते हैं आप इस टाइप के designs चुन सकते हैं जो की आपका style बन जाता है | 

Durability

 सिल्वर एक durable metal है जिसको की proper care के साथ आप काफी लम्बे समय तक संभाल कर रख सकते हैं | अच्छी तरह से संभाल कर आप अपनी silver jewelery को भी काफी लम्बे समय तक पहन सकते हैं और उसकी चमक और ख़ूबसूरती को भी बनाये रख सकते हो | 

Proper care में एक तो इसकी समय पर cleaning आती है और दूसरा यह की आप जब भी इसको नहीं पहन रहे हो तब इसको किसी बंद dry container में रख दें जहां इसको सीधी धुप और नमी से बचा सकें| 

Silver jewelery को chemicals से भी बचना जरूरी होता है जैसे की perfume, deodrant, hair spray  या कोई भी लोशन जो आप अपनी स्किन पर लगाते हैं इसको touch न होने दें | 

Silver jewelery की proper care और maintenance के लिए आप इसको किसी jeweler के पास भी cleaning के लिए ले कर जा सकते हो  जिससे की ये कई सालों तक अच्छी condition में रहेगी | 

इस तरह से आप लम्बे समय तक अपनी जेवेलरी को पहन सकते हो और उसका enjoy कर सकते हो और आप अपनी ये जेवेलरी अपनी future generations को भी gift कर सकते हो | 

Timeless appeal

 सिल्वर जेवेलरी एक classic और timeless appealing देती है इसको कभी भी पहनो ये हमेशा अच्छी लगती है | सिल्वर  जेवेलरी सदियों से पहनी जा रही है लेकिन इसका कभी भी रिवाज़ नहीं जाता | 

आप चाहे सिंपल डिज़ाइन में लें या बहुत ही डेलिकेट और fine jewelery लें आपको हर स्टाइल में बहुत ही ज्यादा designs और variety  मिल जाएगी जिसे की आप अपने style के हिसाब से carry कर सकते हैं | 

सिल्वर जेवेलरी सदियों से पहनी जा रही है और आज भी उतनी ही popular है इसका main reason light weight, reasonable price range और wide range है | 


.

Historical significance

सिल्वर हमारी history में बहुत ज्यादा बड़ा role play करती है तो सिल्वर में invest करके हम अपनी history से भी connect होते हैं और अपने past को भी feel कर सकते हैं | 

कई सालों तक silver पैसों के लेनदेन के लिए भी प्रयोग किया जाता रहा है यानि की लोग सामान खरीदने के बदले में silver coin देते थे | इसके इलावा जेवेलरी , सजावट का सामान और बर्तन भी सिल्वर के होते थे | 

पुरे इतिहास ,में सिल्वर को प्रतिष्ठा और वैभव और ख़ूबसूरती के साथ जोड़ा गया है और कई समुदायों ने अपनी history के मुताबिक इसकी जेवेलरी बनाई इससे वो अपनी history से और ज्यादा जुड़ गए | 

कुछ लोगों के लिए ये और भी significant sentiment value बनी जब ये जेवेलरी उनको पीढ़ी दर पीढ़ी मिली थी | 

तो इस तरह से जेवेलरी खरीदना financially और personal significance दोनों ही तरह से फायदेमंद रहता है | 

Environment conciousness

सिल्वर जेवेलरी environment के लिए भी हानिकारक नहीं है क्यूंकि इसको हम recycle कर सकते है हम कभी भी पुरानी जेवेलरी को modify करके नई बना सकते हैं| जिससे की और ज्यादा सिल्वर निकालने के लिए ज्यादा खुदाई नहीं करनी पड़ेगी और environment को बचाया जा सकता है | 

पेड़ों को काटना , पानी को खराब करना और जमीन पर बहुत ज्यादा chemicals use करने की तरह ही खुदाई भी environment को काफी नुकसान पहुँचाती है | 

इस तरह से सिल्वर की designing बदलना और इसको recycle करना भी बहुत अच्छा way है environment को बचाने का | 

जो लोग बहुत ज्यादा environment concious हैं उन्हें सिल्वर में invest करना चाहिए | 

Health benefits

 पुराने समय से ही लोग silver को infeaction और wounds (घावों ) के लिए use करते हैं सिल्वर के कण इसको बहुत ही अच्छा एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगस बनाते हैं | यह एक बहुत ही असरदार कुदरती antibiotic है | 

इसके साथ ही कई लोग मानते हैं की सिल्वर पहनने से हमारा immune system strong होता है और इससे हमारी और भी कई problems solve होती हैं सेहत से रिलेटेड।  

इसके साथ ही पुराने समय में सिल्वर बहुत सी skin treatment , arithrites और respiratory infections की medicine में भी प्रयोग होता था | 

इस तरह से आप सिल्वर को जेवेलरी के रूप में पहन कर इसके health benefits भी ले सकते हो और अपनी classy look  भी बना सकते हो | 

Gifting

सिल्वर जेवेलरी एक बहुत ही अच्छा option है गिफ्ट देने के लिए आप किसी भी मौके पर सिल्वर गिफ्ट्स दे सकते हैं जैसे की बर्थडे, एनिवर्सरी ,प्रमोशन आदि | इसमें बहुत सारी items मिल जाएँगी जैसे की जेवेलरी , बर्तन , डेकोरेटिव आइटम्स , घड़ियां , statues of God एंड Goddess आदि | 

अगर आप किसी को सिल्वर जेवेलरी गिफ्ट करते हैं तो इससे आपका प्यार और केयर का पता लगता है की आप उससे कितना प्यार करते हैं और सिल्वर जेवेलरी में इन्वेस्टमेंट एक बहुत ही अच्छी और valuable गिफ्ट option बन जाती है | 

Conclusion

 तो इस तरह से आपने जाना की सिल्वर precious होने के साथ में durable, easy to maintain , बेस्ट गिफ्टिंग option , environmental concious और easy to convert in  cash है | तो सिल्वर जेवेलरी और सिल्वर में इन्वेस्टमेंट हमेशा आपको profit ही देगी | 

1zlhausersiteb123

Leave your thought here

Your email address will not be published.